अस्पताल के बिस्तर पर गिरी पड़ी थी प्रेमिका, जैसे ही आया प्रेमी का कॉल, फटाफट भागी बाथरूम, वजह जानकर रह जाओगे दंग
प्रेमी के आने की ख़ुशी में मेकअप
वांगने ने खुद ही अपनी ये फोटोज अपने फेसबुक पर शेयर की थी। साथ ही फोटो के कैप्शन में इसकी वजह भी लिख दी थी। दरअसल, वांगने अस्पताल में एडमिट थी। लेकिन तभी उन्हें उनके प्रेमी का कॉल आया। जिसने बताया कि वो उससे मिलने अस्पताल आ रहा है। अपने प्रेमी को वांगने अपना उतरा हुआ बीमार चेहरा नहीं दिखाना चाहती थी। इस कारण उसने बीमारी में भी अपना मेकअप किया।
नेलपेंट भी किया चेंज
अपने प्रेमी के आने की खबर से बीमार वांगने इतनी खुश हो गई कि उसने कमजोरी में भी जबर्दस्त मेकअप किया। उन्होंने अपन आईब्रोज भी सेट किये। इतना ही नहीं, लिपस्टिक लगाकर उन्होंने नेलपेंट भी लगाया। वांगने चाहती थी कि उनका प्रेमी उन्हें बेस्ट लुक में ही देखे। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर कई तरह के कमेंट्स किये। कुछ ने जहां उनके मेकअप की तारीफ की तो वहीं कुछ ने इसे पागलपन बताया।
Comments are closed.