एक व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसा कर दो लोगों ने उससे एक लाख रुपए ऐंठ लिये

नोएडा (उप्र) : सेक्टर 20 के थानाक्षेत्र के सेक्टर 15-ए में एक व्यापारी को कथित रूप से हनी ट्रैप में फंसा कर दो लोगों ने एक लाख रुपए की रंगदारी वसूल ली। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 15- ए के गौरव नामक व्यक्ति ने थाना में शिकायत दर्ज करायी कि 23 जुलाई को इंस्टाग्राम पर उन्हें एक मैसेज आया, जिसमें कुछ लोगों ने उनसे कहा कि उन्होंने एक लड़की के साथ अश्लील आनलाईन हरकत की है।
उनकी कुछ वीडियो उनके पास है। गौरव के अनुसार इन लोगों ने उनकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे करीब एक लाख रुपए ऐंठ लिये। एडीसीपी ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।