कमरा किराए पर देने से मना किया तो मैनेजर की कर दी हत्या

- अनंतपुर जिले के धर्मावरम में घटनास्थल
मैनेजर ने कमरा बुक करने से किया इनकार
अनंतपुर : जिले के धर्मावरम (Dharmavaram)में दर्दनाक घटना घटी। किराये पर कमरा नहीं देने से मैनेजर की हत्या कर दी गई। हत्या के मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी फरार है।
बताया गया कि (Anantapur) जिले के धर्मावरम में श्री उमा लॉज में रविवार की देररात तीन लोग आये और उन्होंने मैनेजर से कमरा बुक करने को कहा। उन्हें शराब के नशे में देख मैनेजर ने कमरा बुक करने से इनकार किया। इस बात पर उन तीन लोगों और मैनेजर के बीच बहस हुई।
बहस के दौरान तीन लोगों ने मिलकर मैनेजर की नृशंस हत्या की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थ पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लिया। एक आरोपी फरार है। घटना की शेष जानकारी अभी मिलनी है।