कुत्ते से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

मुम्बई। देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई के एक रेलवे स्टेशन पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सीसीटीवी ने पूरे मामले को कैद किया और एक ऐसे आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जिसमें अपनी हवस कुत्ते के साथ मिटाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया और अब आरोपी सलाखों के पीछे है।
आरोपी दिहाड़ी मजदूर है और उसका नाम दत्ता राम पवार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक रेल कर्मचारी उस दिन सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रहा था, तभी उसकी नजर एक चौकाने वाले दृश्य पर पड़ी। उसने देखा स्टेशन परिसर में एक आदमी कुत्ते के साथ यौनाचार कर रहा था। रेल कर्मी ने इस बात को अपने एक करीबी से साझा किया और सीसीटीवी फुटेज उसे भेज दिया। इस सीसीटीवी फुटेज को उक्त व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया। जिस पर एक एनिमल राइट एक्टिविस्ट की नजर पड़ी और वह आरोपी की तलाश में जुट गए। मामला पुलिस तक पहुंचा और पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पूंछतांछ के दौरान आरोपी दत्ता राम पवार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।