टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली हार के बाद बदल गई पॉइंट टेबल, देखें टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज की लिस्ट
जैसा कि आप सब को है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट को न्यूज़ीलैंड की टीम ने 10 विकेट से जीत लिया है। जिसके साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस 2 मैचो की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं।
वही भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी को भारतीय समय अनुसार सुबह 4:30 बजे से शुरू होगा।
टॉप-10 बल्लेबाज
इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने है जिन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसकी 15 पारियों मे 1249 रन बनाये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 1028 रनों के साथ मौजूद है। जबकि मयंक अग्रवाल 769 रनों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं।
टॉप-10 गेंदबाज
इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं. जिन्होंने 10 मैचों की 20 पारियों में 49 विकेट लिए है। जबकि दूसरे स्थान पर नाथन लियोन 37 विकेट के साथ मौजूद हैं। जबकि इशांत शर्मा इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें स्थान पर है। जिन्होंने 7 मैच में 30 विकेट अपने नाम किए हैं।
पॉइंट टेबल
Comments are closed.