दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाह के इतने नजदीक पहुंचा कोरोना वायरस, चीन के बाद यहां पसार दिए पांव
साउथ कोरिया में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 500 कन्फर्म केस सामने आए हैं।
इतना ही नहीं इस देश में इस वायरस ने चार लोगों की जान ले ली है।
बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश के दाएगू शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। साथ ही बाहर से आए लोगों की ख़ास जांच की जा रही है।
दाएगू शहर के मेयर ने लोगों से घर के अंदर ही रहने की रिक्वेस्ट की है।
अब देखना है कि अपने पड़ोसी मुल्क में इस वायरस के फैलने से तानाशाह किम जोंग क्या कदम उठाते हैं?
Comments are closed.