दुनिया के 7 खतरनाक बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है सबसे तूफानी तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड, नंबर-1 का स्ट्राइक रेट 100 भी ज्यादा
7.क्रिस गेल-
इसके अलावा दोस्तों वेस्टइंडीज टीम के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल श्रीलंका क्रिकेट टीम के विरुद्ध श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 737 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी लगा दिया था| और क्रिस गेल ने इस क्रिकेट में 737 गेंदों का सामना करते हुए 34 चौकों व 9 छक्कों की सहायता से 333 रन की जबरदस्त पारी खेली थी|
6.ब्रैंडन मैक्कुलम-
और जो न्यूजीलैंड टीम के पूर्व शानदार बल्लेबाज है| और ब्रैंडन मैक्कुलम ने टीम इंडिया के खिलाफ 18 फरवरी 2014 को 559 गेंदों का सामना करते हुए 32 चौकों व 4 छक्कों की सहायता से 302 रन की शानदार पारी खेली थी|
5.हाशिम अमला-
जो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज हैं| और हाशिम अमला ने 19 जुलाई 2012 को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 529 गेंदों में 311 रन की शानदार पारी खेली थी|
4.मैथ्यू हेडन-
बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व शानदार बल्लेबाज हैं| और मैथ्यू हेडन ने टेस्ट मैच में 437 गेंदों पर 380 रन बटोरे थे| और जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 86.85 का था. वह इस बेहतरीन पारी में 38 चौके व 11 छक्के जड़े थे|3.
माइकल क्लार्क-
दोस्तों बता दे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान हैं| माइकल क्लार्क ने 3 फरवरी 2012 को टीम इंडिया के विरुद्ध 468 गेंदों पर 329 रन की शानदार पारी खेली थी|
2.करुण नायर-
बताना चाहेगे टीम इंडिया के जबरदस्त बल्लेबाज हैं| और करुण नायर ने टेस्ट मैच में 381 गेंदों पर 303 रन की शानदार पारी खेली थी| और करुण नायर ने अपनी पारी में 32 चौके व 4 छक्के लगाए थे|
1.वीरेंद्र सहवाग-
टीम इंडिया के पूर्व खतरनाक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा कर चुके हैं| और इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में चेन्नई मैदान पर 104.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 304 गेंदों में 319 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी|
दोस्तों कमेंट करके जरुर बताये और अधिक जानकारी के लिए फॉलो करना ना भूले धन्यवाद|
Comments are closed.