बीच में रुकी फिल्म की शूटिंग तो हीरो बन गए चोर

चेन्नई : अपने पिता की फिल्म के जरिए हीरो बनने वाले दो भाई चोर बनकर जेल चले गए। यह मामला तमिलनाडु के चेन्नई का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चेन्नई के न्यू वाशरमैनपेट के रहने वाला विजय शंकर ‘नी दान राजा’ नाम की फिल्म बना रहा है। इस फिल्म में उसके बेटों वी. निरंजन कुमार (30) और लेनिन कुमार (32) बतौर हीरो एक्टिंग कर रहे हैं।
परंतु कुछ आर्थिक संकट की वजह से फिल्म की शूटिंग बीच में रुक गई। ऐसे में दोनों भाइयों ने किसी तरह अपनी फिल्म को पूरा करने का मन बनाया और इसके लिए उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया। उन्होंने वीरान गांवों चेंगलपेट, मादवरम, मिंजूर और पोन्नेरी गांव में चरने गई बकरियों को चुराना शुरू कर दिया।
दोनों बकरियों की झूंड से केवल एक-दो बकरी चुराया करते थे ताकि किसी को शक न हो। उन्होंने 9 अक्टूबर को मदवरम गांव में एक बकरी चोरी हो गई। झुंड में केवल 6 बकरियों के होने से मालिक को चोरी का पता चला और उसने तुरंत पुलिस में घटना की शिकायत कर दी। पुलिस ने उस पूरे इलाके में लगे सीसी टीवी वीडियो के आधार पर चोरी के पीछे दोनों भाइयों के हाथ होने का पता लगाया।
सीसी टीवी फूटेज में दोनों को एक कार से आते हुए देखा गया, लेकिन पुलिस उनकी कार का नंबर नहीं जान सकी।आखिर में उसने साधी वर्दी में आम लोगों के बीच जाकर बकरी चोर पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसी क्रम में दोनों भाई शनिवार को सो रही एक बकरी को उठा ले जाते देख पुलिस ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।