बेटी समीशा के जन्म पर शिल्पा शेट्टी ने रखी शानदार पार्टी, सामने आईं इनसाइड तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं । शिल्पा ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी । शिल्पा ने अपनी बेटी का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा है । शिल्पा की ये बेटी सरोगेसी से हुई है । शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा इस जानकारी को लंबे समय तक छिपाए रखा । बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी ।
बेटी के जन्म के बाद शिल्पा ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी । इस पार्टी में शिल्पा के कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार पहुंचे थे । शिल्पा की दोस्त आकांक्षा मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । पार्टी में सभी समीशा की वेलकम पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।
फोटोज में समीशा का केक भी नजर आ रहा है। बता दें कि महाशिवरात्री के दिन शिल्पा ने सोशल मीडिया पर बेटी की एक फोटो शेयर की जिसमें उसका हाथ नजर आ रहा था। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि वो दूसरी मां बनी हैं। समीशा का जन्म 15 फरवरी, 2020 को हुआ था, लेकिन उसके जन्म की खबर शिल्पा ने महाशिवरात्री वाले दिन दी।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक बड़ा बेटा भी है जिसका नाम विहान है। बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया कि वो पिछले पांच साल से दोबारा मां बनने की कोशिश कर रही थीं। मुंबई मिरर से बात करते हुए शिल्पा कहा, वह और उनके पति पिछले पांच साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे।
फरवरी में उन्हें पता चला कि वे फिर से पैरेंट्स बनने जा रहे हैं । तब तक उन्होंने फिल्म ‘निकम्मा’ साइन कर ली थी और ‘हंगामा’ को अपनी तारीखें दे दी थीं। इसके बाद शिल्पा ने अपने दोनों प्रोजेक्ट्स पूरे किए। इसके लिए शिल्पा ने अपने मैनेजर और शानदार टीम को भी उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद दिया।
Source: Amar Ujala
The post बेटी समीशा के जन्म पर शिल्पा शेट्टी ने रखी शानदार पार्टी, सामने आईं इनसाइड तस्वीरें appeared first on News Alert India.
Comments are closed.