महिला टी20 विश्व कप: 3 मैच समाप्त, देखें ताजा पॉइंट टेबल, भारत दूसरे स्थान पर
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऐसे में श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत का फायदान नहीं उठा पाई और अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।
जिसके जबाब में कप्तान डिवाइन ने शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड की टीम 14 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर ली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
इसके साथ ही आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा मैच समाप्त हो गया है। आगे इस लेख में टी-20 वर्ल्ड कप के ताजा अंक तालिका की जानकारी दी गई है।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ताजा पॉइंट्स टेबल:
ग्रुप A:
न्यूजीलैंड और भारत की टीम 2 अंको के साथ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम अपने पहले मैच में मिली हार के चलते अंक तालिका में बिना कोई पॉइंट के तीसरे और चौथे पायदान पर है। वहीं बांग्लादेश ने अभी तक कोई भी मैच नही खेली है।
ग्रुप B:
ग्रुप B के अंक तालिका में वेस्टइंडीज की टीम 2 अंको के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज के मिली हार हार के बाद थाईलैंड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। इसके आलावा बाकी टीमों ने अभी तक कोई भी मैच नही खेली है।
Comments are closed.