मानव इतिहास की कुछ ऐसी रोचक तस्वीरें जिनके रहस्य को आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है
1. इस तस्वीर में एक आदमी दिख रहा है, जिसकी वेश-भूषा अलग है । जो उस वक़्त के अनुसार भविष्य का प्रतीत हो रहा है। आस-पास के लोग उसे काफी ध्यान से देख रहे हैं। यह तस्वीर अब भी एक रहस्य है।
2. यह तस्वीर 1941 में कनाडा के फोरेक्स ब्रिज पर खींची गई थी। इसमें दिख रहे 2 इंसान औरों के मुकाबले बिल्कुल अलग कपड़ों पहने दिखाई दे रहे हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल काफी सालों बाद चलन में आया था या ऐसा भी कह सकते है कि ये उस वक़्त के अनुसार भविष्य के कपड़े है। कई लोगों का मानना है कि ये दोनों टाइम मशीन की सहायता से पुराने समय में पहुंचे होंगे। हालांकि, इसके पीछे की असलियत कोई नहीं जान पाया। ये अब भी एक रहस्य है। आपको क्या लगता है, इसके पीछे क्या वजह हो सकती है !
3. इस तस्वीर को देखकर आपको डरावने हॉरर मूवी का सीन याद आ गया होगा। लेकिन असल में ये कूपर परिवार के डाइनिंग रूम में खींचा गया फैमिली फोटो है। इस तस्वीर में दीवार पर दिखने वाली इस परछाई ने कई लोगों की नींद उड़ा दी थी। कूपर परिवार को भी नहीं पता चला कि ये परछाई आखिर किसकी थी? और अब कूपर फैमिली का भी पता नही है। अगर आपके पास सजा जवाब है ,तो हम सभी को कमेंट में बताएं।
4. यह तस्वीर पहले वर्ल्ड वॉर के बाद खींची गई थी। इस ग्रुप फोटो के सबसे आखिरी पंक्ति में फ्रैडी जैक्सन भी मौजूद है। सबसे हैरत की बात ये है कि इस फोटो के खींचे जाने से कुछ दिन पहले ही फ्रैडी की मौत हो गई थी। जिस दिन ये तस्वीर ली गई उसी दिन उसका फ्यूनरल था। कुछ लोगों का कहना है कि फ्रैडी की आत्मा इस ग्रुप फोटो बनना चाहती होगी इसलिए वो इस फोटो में नजर आया।
5. एलियन स्केलेटन – अखबार में छपी इस रहस्यमई जीव की तस्वीर के विषय में दावा किया जाता है कि यह एक परग्रही जीव अनुनाकी है । जिनके कुछ अवशेष अभी पृथ्वी पर बचे है।
इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि दुनिया में कुछ ऐसे भी रहस्य है जिनके जवाब अभी विज्ञान देने में असमर्थ है। इन घटनाओं के बाद तरह-तरह की किवदंती अस्तित्व में आ जाती है । अब इसमें सत्य क्या है और झूठ कितना यह कह पाना मुश्किल है।
Comments are closed.