युवकों ने किराए पर लिया फ्लैट, कई महीनों बाद जब कमरे की खिड़की देखी तो उड़ गए होश
हुआ यू यहां लंदन में दो युवकों ने एक शानदार फ्लैट को किराए पर लिया उस फ्लैट के अंदर दो बड़ी खिड़कियां थी जो ढकी हुई दी गई। जब इन युवकों ने उस फ्लैट में रहना स्टार्ट कर दिया। तो एक दिन इन युवकों ने अपने फ्लैट में साफ रोशनी के लिए। अपने फ्लैट की वह बड़ी खिड़कियां खोलना चाहा तब उन्होने देखा वहां तो कुछ भी नहीं है।
दरअसल इन युवकों के साथ एक अलग ही तरह का धोखा हुआ था। क्योंकि दीवारों पर जो बड़ी-बड़ी खिड़कियां दिखाई गई थी। वहां पर खिड़कियां नहीं थी। वहां तो बस खिड़कियों के एक कव चिपकाए हुए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले भी लंदन में इस तरह के कई ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। इससे तो यहा प्रतीत होता है। कि लंदन के अंदर प्रॉपर्टी मार्केट में फ्लैट बेचने में या फ्लैट किराए पर देने के लिए ऐसे धोखे आम हो चले हैं। देखा जाए तो यह धोखे झूठ और मक्कारी से भरे हुए हैं। जो कि इंसानों के भरोसे को तोड़ कर रख देता है।
Comments are closed.