अक्षत कुमार की फ़िल्म “क्रैक” सुर्खियों में थी लेकिन अचानक से यह खबर कहा गायब हो गयी पता ही नही चला और अब इस फ़िल्म को लेकर बॉलीवुड में कोई चर्चा नही होती हैं।
सलमान खान की फ़िल्म “इंशाल्लाह” को संजय लीला भंसाली निर्देश करने वाले थे लेकिन सलमान खान और संजय के बीच अभिनेत्री को लेकर कोई मेल जुल नही हुई और यह फ़िल्म बस एक ख्वाब बन कर राह गयी।
करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली सलमान खान की फ़िल्म “सुद्धि” भी अब सिर्फ एक ख्वाब बन के रह गयी है क्योंकि सलमान खान करण के साथ काम करने को राजी ही नही हो रहे हैं। करण ने कई रियलिटी शो में इस बात की पुष्टि की है कि सलमान जब राजी होंगे तक वो फ़िल्म बनाने के लिए तैयार हैं।
Comments are closed.