विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, तोड़ा सौरव गांगुली का सबसे बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड, पहुँच गए इस स्थान पर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज छटे बन गए हैं उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया।
पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के नाम 113 टेस्ट में 7212 रन दर्ज थे। वहीं विराट कोहली ने मात्र 85 टेस्ट में उनको पीछे छोड़ दिया है। विराट के नाम 85 टेस्ट में 7215* रन हो गए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 27 शतक जमाए हैं।
वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं। सचिन के नाम सबसे ज्यादा 51 टेस्ट शतक भी दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ आते हैं जिनके नाम 13288 रन हैं।
Comments are closed.