शराब पीकर पति चला गया था दूसरी तरफ तो खेत में काम कर रही महिला की लूटी अस्मत, प्राइवेट पार्ट में डाला तेल
रामदेवाराम दो महीने से खेत संभालने आता रहता है। बुधवार को रामदेवाराम खेत संभालने आया। उसने पीडि़ता के पति से शराब मंगवाई। दोनों ने मिलकर शराब पी और उसके बाद महिला का पति दूसरे खेत में पाइप लाइन बदलने चला गया।
मौका देखकर रामदेवाराम घर के बाहर से महिला को पकड़ कर सरसों के खेत में ले गया। उसने जबरन उसके साथ बलात्कार किया।आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पीडि़ता के पति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
Comments are closed.