शेफाली ने सबसे कम उम्र में हासिल की बेहद खास उपलब्धि, तोड़ चुकी है सचिन का रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 18 रन से हरा दिया। इस मैच में शेफाली ने 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौके की मदद से 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। ![शेफाली वर्मा]()
इस ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच मिलते ही शेफाली के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शेफाली सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। 16 साल और 27 दिन की उम्र में उन्होंने यह कमाल किया है।

इस ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच मिलते ही शेफाली के नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। शेफाली सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। 16 साल और 27 दिन की उम्र में उन्होंने यह कमाल किया है।

याद हो कि इससे पहले पहले शेफाली ने पिछले साल सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 73 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक था।

इसके साथ ही शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई थीं। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिनों में हासिल की है जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था।
Comments are closed.