सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले दुनिया के टॉप-10 शहर, नंबर-1 पर भारत का ये शहर
आपको बता दें की टॉमटॉम ने विश्व के 57 देशों के 416 बड़े शहरों की ट्रैफिक को लेकर एक डाटा तैयार किया था। यह टॉमटॉम का नौवां वार्षिक संस्करण है। इसमें बेंगलुरू सभी को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया है। ये रिपोट ये बताती हैं की बेंगलुरु ट्रैफिक के मामले में दुनिया का सबसे खराब शहर है। यहां साल 2019 में यात्रा के दौरान लोगों ने लगभग 243 घंटे जाम में बिता दिये। जो 10 दिन और 3 घंटे के बराबर है।
दुनिया में खराब ट्रैफिक वाले शीर्ष-10 शहर-
1 .बेंगलुरू, भारत 71 प्रतिशत
2 .मनीला, फिलीपींस 71 प्रतिशत
3 .बोगोटा, कोलंबिया 68 प्रतिशत
4 .मुंबई, भारत 65 प्रतिशत
5 .पुणे, भारत 59 प्रतिशत
6 .मॉस्को, रूस 59 प्रतिशत
7 .लीमा, पेरू 57 प्रतिशत
8 .दिल्ली, भारत 56 प्रतिशत
9 .इस्तांबुल, तुर्की 55 प्रतिशत
10 .जकार्ता, इंडोनेशिया 53 प्रतिशत
Comments are closed.