वेलिंगटन टेस्ट मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। भारत ने भले ही पहली पारी में 165 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 348 रन पर ढेर कर दिया हो, लेकिन अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया है। खुद कप्तान विराट कोहली भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए और टीम के ऊपर अतिरिक्त दबाव आ गया, जिससे अब मैच के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों को उबरना होगा।
मैच के तीसरे दिन के खेल की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 216/5 से आगे खेलना शुरू किया तो दिन की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने भारत को सफलता दिलाई। ऐसे में लग रहा था कि भारत जल्दी ही कीवी टीम को समेट देगा, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की तरह खेलते हुए स्कोर को 348 तक पहुंच दिया। इस तरह मेजबान टीम को 183 रन की बेशकीमती बढ़त मिली, जिसके जवाब में भारत के 4 विकेट तीसरे दिन ही गिर गए।
रहाणे और विहारी हैं नाबाद
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 65 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए। भारत की ओर से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 24 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों से उम्मीद है कि ये चौथे दिन बड़ा निजी स्कोर बनाएं और टीम को मुश्किल से निकालें, क्योंकि मौजूदा समय में भारतीय टीम न्यूजीलैंड की पहली पारी के आधार पर 39 रन पीछे है। मैच का चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम है।
ये 3 बल्लेबाज फिर हुए फ्लॉप
पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप होने वाले तीन बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल हो गए। कप्तान विराट कोहली, नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जल्द ही आउट हो गए। ऐसे में टीम के ऊपर दबाव आ गया। हालांकि, मयंक अग्रवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा, लेकिन वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। आने वाले बल्लेबाजों की बात करें रिषभ पंत और आर अश्विन दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।
Comments are closed.